पहली बार बिना विदाई समारोह के सेवानिवृत्त हुए 57 रेलकर्मी

उत्तर मध्य रेलवे का गठन होने के बाद मंगलवार 31 मार्च को पहली बार रेलवे से रिटायर हुए कर्मचारियों का विदाई समारोह नहीं किया गया। 31 मार्च को एनसीआर के प्रयागराज मंडल से कुल 57 रेलकर्मी सेवानिवृत्त हुए। यहां परंपरा रही है कि सेवा माह के आखरी दिन डीआरएम या वरिष्ठ अफसर की मौजूदगी में विदाई समारोह होता है। डीआरएम ऑफिस में आयोजित विदाई समारोह के दौरान सेवानिवृत्त होने वाला कर्मचारी भले ही कानपुर, अलीगढ़, टूंडला ,इटावा या किसी भी जिले में रेल सेवा पूरी की हो लेकिन आखिरी कार्य दिवस पर उसे प्रयागराज स्थित डीआरएम ऑफिस में बुलाया जाता है। यहां उसका समापन भुगतान एवं गोल्ड प्लेटेड मेडल भी दिया जाता है। इस बार लाॅक डाउन की वजह से यह समारोह नहीं किया गया। पीआरओ सुनील गुप्ता ने बताया कि यह पहला मौका है कि डीआरएम aऑफिस में आज कोई विदाई समारोह नहीं हुआ। सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों को ईमेल और व्हाट्सएप के माध्यम से उनके समापन भुगतान की जानकारी दी गई है।