लॉकडाउन हुए शहर में लूट की वारदात से सनसनी

कडाउन हुए शहर मेंचंद्रलोक टॉकीज के पास स्कूटी सवार बदमाशों ने सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया। मेडिकल स्टोर जा रही दो युवतियों को चाकू दिखाकर पर्स छीनने का प्रयास किया। युवतियों की चीख सुनकर गैस एजेंसी कर्मचारी अविनाश यादव बदमाशों को पकड़ने दौड़ा तो वह उसे चाकू मार कर भाग निकले। घायल कर्मचारी को कॉल्विन अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल की जा रही है।  


पुलिस ने बताया कि कोतवाली थाना क्षेत्र में रहने वाली दो युवतियां साहित्य सम्मेलन के सामने स्थित होम्योपैथिक मेडिकल स्टोर में काम करती हैं। सोमवार सुबह लगभग 11 बजे दोनों साउथ मलाका सब्जी मंडी से होकर मेडिकल स्टोर जा रही थीं कि इसी दौरान पीछे से स्कूटी सवार दो युवक आ गए।  कोई कुछ समझ पाता इससे पहले ही पीछे बैठे युवक ने चाकू निकाल लिया और एक युवती से पर्स छीनने लगा। दहशत में आकर युवतियां चीखने लगीं। उधर युवतियों की चीखपुकार सुनकर करीबी स्थित संगम गैस एजेंसी में ड्राइवर अविनाश यादव बदमाशों को पकड़ने के लिए दौड़ा।

इसी दौरान एक युवक ने अविनाश पर चाकू से वार किया। बचने की कोशिश में अविनाश ने अपना हाथ आगे कर दिया, जिससे चाकू उसकी हथेली में लगा और वह लहूलुहान हो गया। यह देख आसपास के लोग भी दौड़े, लेकिन तब तक दोनों बदमाश चाकू लहराते हुए भाग निकले। कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और घायल अविनाश को कॉल्विन अस्पताल ले गई, जहां उसे भर्ती कर लिया गया। घायल अविनाश की तहरीर पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश की जा रही है।


वारदात से सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल


छावनी बने शहर में जिस तरह से बेखौफ होकर बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया, उससे चाक-चौबंद सुरक्षा के दावों पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। बताया जा रहा है कि जिस जगह यह वारदात हुई है, वहां से कुछ दूरी पर ही पुलिसकर्मी बैरियर पर तैनात थे। इसके बावजूद बदमाशों का मौके से भाग निकलना कहीं ना कहीं पुलिस की भूमिका पर भी सवाल खड़े करता है। यही नहीं घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरे भी खराब मिले, जिससे देर शाम तक बदमाशों का कोई क्लू पुलिस को नहीं मिल सका। कोतवाली इंस्पेक्टर बच्चे लाल प्रसाद ने बताया कि बदमाशों की तलाश की जा रही है।