अंतर्जनपदीय स्थानांतरण के लिए शिक्षकों का बढ़ा इंतजार

परिषदीय विद्यालयों में के परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत अध्यापकों के अंतर्जनदीय स्थानांतरण, पारस्परिक अंतर्जनपदीय स्थानांतरण फंस गया है। कोरोना के चलते पहले प्रदेश सरकार ने शिक्षकों के अंतर्जनपदीय स्थानांतरण पर रोक लगा दी गई थी, अब इस प्रक्रिया रोक के बाद लंबे समय से अंतर्जनपदीय स्थानांतरण की मांग कर रहे शिक्षकों का इंतजार बढ़ गया है।


सचिव बेसिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश रूबी सिंह के 31 मार्च को सेवानिवृत्त होने के बाद अब अंतर्जनपदीय स्थानांतरण की प्रक्रिया फंस सकती है। सचिव बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से अंतर्जनपदीय स्थानांतरण के लिए अंतिम रूप से आवेदन प्रक्रिया 24 से 28 फरवरी के बीच पूरा किया गया।