श्रमिकों और अभ्यर्थियों से अपील, जहां हैं वही रुके रहे

शासन के निर्देश पर जिला सेवायोजन अधिकारी ने लोगों वह सामाजिक संगठनों से की अपील - सरकार कराएगी लोगों के रुकने और खाने पीने की व्यवस्था माय सिटी रिपोर्टर गाजियाबादl कोविड-19 महामारी को देखते हुए शासन और प्रशासन हर स्थिति पर नजर बनाए हुए हैंl शासन के निर्देश पर जिला सेवायोजन अधिकारी ने श्रमिकों, कामगारों और अभ्यर्थियों को जहां हैं वहीं रुकने की अपील की हैl लोगों के रुकने और खाने-पीने की व्यवस्था सरकार की ओर से कराए जाने की बात कही हैl जिला सेवायोजन अधिकारी संतोष कुमार सिंह ने बताया दोपहर से पलायन नहीं करें इसके लिए अभिभावक संघ, शिक्षक संघ, प्रतिष्ठित संगठन, कंपनियों के मालिकों और शहर के सभ्रांत लोगों से लोगों अपील करने को कहा गया है कि लोग जहां हैं वहीं पर रहेl अपील के लिए सभी से अपने फेसबुक, टि्वटर सहित अन्य माध्यमों का उपयोग करने को कहा गया हैl इस महामारी को सामाजिक सहभागिता से ही हराया जा सकता हैl लोग घरों से बाहर न निकले और सुरक्षित रहे इसके हर संभव प्रयास किए जा रहे हैंl सरकार के निर्देश पर जिला प्रशासन ने लोगों के रुकने और खाने-पीने के पर्याप्त बंदोबस्त किए हैंl इसलिए तनाव न लेकर लोगों को शहर में ही रहने की अपील की जा रही हैl