फाइनेंशियल ईयर क्लोजिंग को लेकर व्यापारियों में संशय

फाइनेंशियल ईयर क्लोजिंग पर व्यापारियों में संशय - व्यापारिक संगठनों ने 30 जून तक तारीख बढ़ाने की मांग की माई सिटी रिपोर्टर गाजियाबाद। कोरोना वायरस से हो रही मुश्किलों के बीच वर्ष 2019-20 की फाइनेंशियल क्लोजिंग पर व्यापारियों को संशय है। व्यापारिक संगठनों ने क्लोजिंग को 30 जून तक बढ़ाने की मांग की है। आयकर अधिकारियों ने भी सरकार से फाइनेंशियल ईयर की तारीख 3 महीने आगे बढाने की मांग की हैं। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड को 31 मार्च की समयसीमा को लेकर चेताया है। सीबीडीटी समय सीमा नहीं बढ़ाता है तो आयकर कर्मचारियों की मुश्किल बढ़ सकती है। आयकर कर्मियों को फाइनेंशियल ईयर 2019- 20 के खत्म होने से पहले कई मामलों में कर आकलन कार्यों को समाप्त करना होता है। यह काम इस वित्त वर्ष की 31 मार्च तक पूरा करना होगा। लोहा विक्रेता मंडल के अध्यक्ष डॉ अतुल जैन ने बताया कि अभी फाइनेंशियल ईयर को लेकर निर्देश नही आये हैं। हालांकि केंद्र सरकार ने कर मामलों में तारीख बढ़ाई हैं। क्लोजिंग को लेकर वित्त मंत्रालय को पत्र भी लिखा गया है। इसके अलावा सीबीडीटी से आग्रह किया गया है कि केन्द्र सरकार से वित्त वर्ष 2019- 20 की समाप्ति 31 मार्च 2020 की तय समय- सीमा के स्थान पर 30 जून 2020 कराई जाए। अन्य व्यापारिक और औद्योगिक संगठनों को भी तारीख बढ़ने की उम्मीद है।